पटना: कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी फिलहाल इस पर पेंच फंसा हुआ है। दूसरी ओर बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए पूरी जोर आजमाइश करने में लगी हुई है लेकिन इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जल्द ही बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने में सफल रहेगी। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के औपचारिक उद्घाटन के बाद अश्विनी कुमार चौबे ने मंगलवार को आरा परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह यह बयान दिया।
बीजेपी बनाएगी कर्नाटक में सरकार
उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम सुखद रहा है और जल्द ही कर्नाटक में भाजपा सरकार बनाने में सफल होगी। चौबे ने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस मुक्त भारत तथा भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि 2019 में बीजेपी दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
गौरतलब है कि कर्नाटक चुनाव परिणाम में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। इस वजह से बीजेपी और कांग्रेस लगातार जोड़-तोड़ की समीकरण साधने में लगी हुई है। बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।
येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा को बहुमत साबित करने का मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि यह सबसे बड़ी पार्टी है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने तीसरी बड़ी पार्टी जेडीएस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इसके बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे। कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जेडीएस को दिए गए पत्र के आधार पर हमने कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए अपना दावा कर दिया है।
हमारा बिहार टीम